कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय 24 अकबर रोड में बुधवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब मुख्य भवन से आग की लपटें उठती दिखीं. दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस मुख्यालय की मेन बिल्डिंग में आग लग गई, जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.
आग कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक के कमरे में लगी थी. दमकल अधिकारी के मुताबिक दफ्तर में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. सबसे पहले वासनिक के कमरे में आगंतुकों के लिए रखे सोफे इसकी चपेट में आए और फिर टेबल में भी आग लग गई.
मुकुल वासनिक के दफ्तर में रखे अन्य सामानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कई महत्वपूर्ण कागजात जल गए हैं. हालांकि सय पर पहुंचकर दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझा दी. जानकारी के मुताबिक आग लगने से सिर्फ माली नुकसान हुआ है. समय रहते दफ्तर में काम कर रहे लोग बाहर निकल गए थे.
आग की वजह से कांग्रेस दफ्तर में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई. घटना की खबर मिलते ही कई नेता कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, पंजाब की प्रभारी आशा कुमारी, सूरज हेगड़े सहित तमाम नेताओं ने आग लगने वाले कमरे का जायजा लिया.
read more- news18