कन्नौज। आज सुबह 11 बजे कन्नौज-सरायमीर क्रासिंग रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन-फानन सभी रूटों की गाड़ियां जहां की तहां रुकवा दी गईं। मौके पर पुलिस और रेलवे की टीमें पहुंच चुकी हैं। कन्नौज-सरायमीर क्रासिंग से 100 मीटर की दूरी पर टूटे ट्रैक से गुजरी 2 ट्रेनें,बड़ा हादसा टला,ज्वाइंट के पास से टूटेा ट्रैक। इस मामले में आरपीएफ प्रभारी संजय राय ने बताया कि दो पटरियों के बीच में ठंडा-गरम मौसम होने पर मसाला निकलता है। जिसका असर पटरियों पर पड़ता है। इससे कोई हादसा नहीं होता है। अक्सर ऐसा होता रहता है जब भी हल्की बारिश के तेज धूप निकलती है तो पटरियों, क्लिपों के आसपास लगे मसाले खुलने लगते हैं। पटरियों के चारों ओर सपोर्टर लगे होते हैं जिससे कोई ट्रैक को कोई नुकसान नहीं होता है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.