कानपुर के गंगा बैराज पर नहाने गए आठ युवकों में तीन की डूबने से मौत हो गई। परिजनों के दिल दहलाने वाले विलाप से वहां जमा सैकड़ों लोगों के आखों में आंसू आ गए। ये युवक घरों से पिक्कचर देखने के लिए कहकर निकले थे, सभी एक ही स्कूल के छात्र थे।
केडीएम के आठ छात्र अलग-अलग दो ग्रुपों में गंगा नहाने गए थे, परिजनों ने बताया कि उन्होंने घर पिक्चर देखने के लिए कहा था। सथियों ने बताया कि टिकट न मिलने पर उन्होंने बैराज घूने का प्लान बनाया और वहां पहुंच कर गंगा में उतर कर नहाने लगे।
एक साथ गए जरौली के शिवम (23) और मेहरबान सिंह पुरवा के अनूप यादव डूबने लगे तो अलग ग्रुप में नहीने गए बर्रा-8 के विशाल (17) ने उनको बचाने की कोशिश की। तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। दूसरे साथियों के शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे, मछुआरों ने काफी मशक्कत के बाद शव निकाले।
read more- Live Hindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.