कानपुर रेप: दरोगा और पुलिस कर्मियों की पिटाई करने वाले एक दर्जन उपद्रवियों को पुलिस ने भेजा जेल

कानपुर. आईसीयू में नींद का इंजेक्शन लगाकर रेप के मामले में हाइवे जाम कर बवाल करने व् दरोगा और पुलिसकर्मियों की पिटाई करने वाले एक दर्जन बवालीयों की पुलिस ने शिनाख्त कर हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस लगभग 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं तीन दर्जन से ज्यादा लोग नामजद है। रविवार को पुलिस ने एक दर्जन लोगो हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है वही अन्य लोगो की तलाश जारी है।

 

क्या है मामला

-बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जाग्रति हास्पिटल में बीते गुरूवार देर रात 12 वीं की छात्रा के साथ आईसीयू में वार्ड बॉय ने नींद का इंजेक्शन लगाकर रेप किया था।

-जब शुक्रवार सुबह छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने हास्पिटल में जमकर हंगामा किया था।

-पुलिस ने वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन परिजनों का गुस्सा यही नहीं थमा था।

-हजारों की पब्लिक लेकर शनिवार सुबह हास्पिटल को सीज कराने की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया था।

-जाम खुलवाने पहुंची पुलिस ने जब लाठी चार्ज किया तो जवाब में पुलिस पर पत्थर बरसाए गए और दरोगा व् सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था।

-जिसमे कई कई पुलिसकर्मी व सिपाही घयाल हो गए थे।

 

DIG ने दिया था सख्त कार्रवाई के निर्देश 

-इस घटना के बाद डीआईजी सोनिया सिंह ने बवाल करने वाले आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

-बर्रा पुलिस ने शनिवार रात आरोपियों के घरो पर दबिश देना शुरू किया और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।

-पकडे आरोपियों में अभिषेक ,गौरव ,मोनू यादव ,राकेश गुप्ता ,रामजी राजपूत ,अमित ,राजन,अमन ,शैलेन्द्र ,अमित साहू ,आशीष साहू व् छात्रा के चाचा जनार्धन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

-इसके साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने काम के लिए अपने मुखबिरों की टीम को लगाया है।

-साथ ही अलग से पुलिस की चार टीमे गठित की गई है। जो दिन रात आरोपियों की तलाश में लगी है।

read more- samacharplus

Be the first to comment

Leave a Reply