किसानों के साथ सरकार ने किया भद्दा मजाक, ऋण माफी के नाम पर माफ हुए 10 रुपये

हमीरपुर: जिले में आज किसानों की ऋण माफी के लिए कैम्प लगाए गए। जिसमें किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर भद्दा मजाक किया गया। प्रभारी मंत्री ने किसी किसान को 10 रुपया तो किसी को 20 कर्ज माफ का दिया प्रमाण पत्र। दर्जनों किसान अपने कर्ज माफी प्रमाण पत्रों को दिखा कर न्याय की गुहार लगाते रहे पर किसी ने उनकी नही सुनी।
 
एक किसान के ऊपर एक लाख साठ हजार रुपया बैंक का कर्जा है। कर्ज माफी के नाम पर इसको कुल दस रुपये सैंतीस पैसे का कर्ज माफ कर इसे प्रमाण पत्र दिया गया है। कर्ज माफी के नाम पर दस रुपये , बीस रुपये सौ रुपया, दो सौ रुपया कर्जा माफ किया गया है। जब किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर किये गए इस मजाक के बारे में जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंत उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि ये मिस्टेक है और मिस्टेक करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
 
योगी सरकार ने जब किसानों की ऋण माफी की घोषणा की तो बुंदेलखंड के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी। पर आज जब उनके कर्ज माफी के प्रमाण पत्र दिए गए तो अपना दस , बीस , पचास , सौ और दो सौ रुपया कर्जा माफी देख कर अब किसान अपने साथ किये गए इस मज़ाक से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है​।
Read More at-