जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 बरामद हुई है। आतंकी की पहचान कुख्यात संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय ऑपरेटिव इशफाक पद्दार के रूप में हुई है, जो कि कई नागरिकों की हत्या के मामलों में वांछित था। मारा गया आतंकी शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में भी शामिल था। सेना की उत्तरी कमांड ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके अलावा दक्षिणी कश्मीर पुलिस के डीआईजी ने भी ट्वीट कर आतंकी के मारे जाने की खबर दी। सेना ने अपने ट्वीट में कहा, ”कुलगाम में एक आतंकी मारा गया। एक हथियार बरामद।” डीआईजी पुलिस के अनुसार एनकाउंटर अब खत्म हो चुका है।
#IndianArmy One terrorist killed in kulgam .One weapon recovered @adgpi
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) September 2, 2017
यह मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी इलाकों में शुक्रवार शाम हुए आतंकी हमले के कुछ ही घंटों बाद हुई है। उस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी व तीन अन्य घायल हो गए थे।
Read More- Jansatta