केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, राजीव गाबा होंगे अगले गृह सचिव

नई दिल्ली: शहरी विकास सचिव राजीव गाबा को आज अगला गृह सचिव नामित किया गया। वह राजीव महर्षि का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 30 अगस्त को पूरा हो रहा है। उनके अलावा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 15 नए सचिवों की नियुक्ति की गई है। शीर्ष स्तर पर बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत एेसा किया गया, जो आज से प्रभावी हो गया।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीआेपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी गाबा तत्काल प्रभाव से केन्द्रीय गृह मंत्रालय में बतौर आेएसडी काम करेंगे। इसमें कहा गया है कि वह 31 अगस्त से गृह सचिव का प्रभार संभालेंगे। वह गृह मंत्रालय में संयुक्त और अवर सचिव के पदों पर काम कर चुके हैं। जहां उन्होंने नक्सल संभाग सहित अन्य विभाग संभाले हैं। दुर्गा शंकर मिश्रा शहरी विकास मंत्रालय में गाबा का स्थान लेंगे। फिलहाल वह मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर हैं।

read more- punjabkesari

Be the first to comment

Leave a Reply