उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (cm yogi) आज कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता के लिए लोकभवन पहुंचे थे. कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली. कैबिनेट मीटिंग में पास किये गए प्रस्तावों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह (sidharth nath singh) ने दी. उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद थे.
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर:
- कैबिनेट मीटिंग में अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
- अब c+++ कम्प्यूटर ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
- विकलांग कल्याण विभाग का नाम अब दिव्यांग कल्याण विभाग होगा.
- आज़मगढ़ के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का बजट बढ़ाया जायेगा.
- राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का बजट अब 133.9 करोड़ करने का फैसला किया गया है.
- विधान मंडल क्षेत्र की विकास निधि को लेकर सिद्धांत बनाने का फैसला लिया गया है.
- नई नियमावली बनेगी, NGO सहकारी समितियों, निजी ठेकेदारों को अब काम नहीं दिया जायेगा.
- विकास निधि योजना का काम उस संस्था को नही मिलेगा जिसमे विधायक का कोई संबंधी हो.
- शहरी गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा.
- शहरी गरीबी कार्ड धारकों को अब बिजली मुफ्त मिलेगी.
- पीएम आवास योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य-अल्पसंख्यक, पिछड़े का लक्ष्य 2017-18 के लिए 396594 बढ़ाया गया.
- इन कैटिगिरियों मे 970108 लोगों को मिलेगा आवास का लाभ.
- आवास योजना के पत्र अपने जनपदों में प्रभारी मंत्री बांटेंगे.
- गोरखपुर के संग्रामपुर कस्बे को नगर पंचायत बनाए जाने का फैसला लिया गया है.
- पोषाहार का टेंडर भी निरस्त किया गया है. तीन महीने के अंदर नए टेंडर लाये जायेंगे.
- बालविकास मंत्रालय में 2016-17 के टेंडर निरस्त किये गए हैं.
read more- Uttarpradesh.org
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.