कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के कई प्रयासों के बाद भी पुलिस सुधरने का नाम नही ले रही। चंद रुपयों के लिए पुलिस ही कानून तोड़ कर दबंगों और आरोपियों का साथ देने में लगी है। ऐसा ही आरोप पुलिस के द्वारा पीडित लोगों ने लगाया है। ऐसा एक नजारा कानपुर देहात जनपद में मोबाईल द्वारा शूट किये गये वीडियो में देखने को मिला। जहां एक दबंग के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने बिना जांच किये और बिना किसी आदेश के ही दो निर्दोष युवको को अपना शिकार बना डाला।
जानें क्या है मामला?
-पूरा मामला कानपूर देहात के थाना गजनेर की पामा चौकी का है।
-जहां मोबाईल द्वारा शूट किये गये एक विडिओ को क्लिप देखने को मिली।
-जिसमें थाना गजनेर के चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पिप्पल की दबंगई देखने को मिली।
-जिसमे चौकी इंचार्ज महोदय की सरपरस्ती में एक दबंग ने निर्दोष लोगों पर हाथापाई व गाली गलौज की।
-ये सब पुलिस की मौजूदगी में चलता रहा। निर्दोष व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने दबंग युवक का पक्ष लेते हुए पीड़ित निर्दोष व्यक्ति को ही धमका डाला।
दबंग के गाड़ी से ही चल दिए चौकी इंजार्ज
-थाना गजनेर क्षेत्र के ह्रदयपुर निवासी दबंग गंभीर यादव का रुपयों को लेकर वाहन व्यापारी वाजपेयी से विवाद था।
-लेन देंन के मामले में दबंग गंभीर यादव पर फ्रोड करने का आरोप है। जिसका मुकदमा कानपुर नगर की कोर्ट में 420, 138 का मुकदमा स0 73888 / 16 प्रचिलित है।
-दबंग गंभीर यादव ने चौकी इंचार्ज से सांठ गांठ करके वाजपेयी व उनके साथियों के द्वारा खुद पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक एक प्रार्थना पत्र दिया।
-अपनी निजी बुलेरो में चौकी इंचार्ज को बिठा कर कानपूर नगर के निवासी वाजपेयी के घर पहुंचा।
-पुलिस और दबंग युवक ने बिना किसी आदेश के ही घर में घुस कर तांडव किया।
पुलिस के सामने की हाथापाई
-इस दौरान घर पर मौजूद निर्दोष 2 छात्रों को पुलिस जबरन घर से पकड कर ले जाने लगी।
-इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स ने पुलिस समेत पुरे मामले का वीडियो बनानें लगा।
-जिस पर दबंग चौकी इंचार्ज ने धक्का मुक्की कर उसका मोबाईल गिरा दिया।
-इस पुरे मामले को देख मौके पर मौजूद सूर्य प्रकाश तिवारी ने जब पुलिस से बात करनी चाही।
-पुलिस के साथ आये दबंग गंभीर यादव ने पुलिस की मौजूदगी में हाथापाई और गली गलौज शुरू कर दिया।
-जिसका विरोध करने पर चौकी इंचार्ज महोदय ने पीड़ित को धमका कर भगा दिया।
-इसके बाद दोनों छात्रों को पकड़ कर थाने ले आई।
-जहां पर इन दोनों युवको के साथ मारपीट कर 3200 रूपये लेकर जबरन रुपयों के मामले में समझौता करा कर छोड़ दिया।
-पुलिस के द्वारा धमकी भी दी गई की अगर कोई कार्रवाई की तो फर्जी मुक़दमे में जेल भेज दुगा।
read more- samachar Plus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.