कैश जमा करने गए पेट्रोल पंप व्यापारी से 13 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर जांच करते पुलिस के अधिकारी।

गाजियाबाद. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की लगातार बात कह रहे हैं, लेकिन प्रदेश में हो रहे लगाता अपराधों से यह साबित हो रहा है कि बीजेपी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का हाल काफी बुरा हो चुका है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लूट, रेप और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है, जहां एक व्यापारी से लुटेरों ने 13 लाख रुपये लूट लिए।

 

बीच सड़क पर हुई वारदात

 

-जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक रवीन्द्र चौहान 13 लाख रुपये कैश जमा कराने के लिए जा रहे थे।

-इस दौरान बाइक सवार बदमाशों दो बदमाशों ने बीच सड़क पर कार का सीसा तोड़कर रुपयों से भरा बैग लूट ले गए।

 

जांच में जुटी पुलिस

 

-वहीं वारदात के बाद पीड़ित ने इस बात की सूचना पुलिस।

-सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस समेत तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

-पुलिस व्यापारी से मामले की जानकारी लेने के साथ वारदात की जांच में जुट गई है।

 

read more- samachar Plus

Be the first to comment

Leave a Reply