कोयला मंत्रालय ने खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के सातवें दौर के लिए बोली-पूर्व बैठक आयोजित की

नयी दिल्ली ,12 अप्रैल 2023, कोयला मंत्रालय ने 29 मार्च, 2023 को शुरू हुई कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के 7वें दौर के तहत नीलामी के लिए प्रस्‍तुत की गई कोयला खदानों के लिए आज यहां बोली-पूर्व बैठक आयोजित की। बोली-पूर्व बैठक की अध्यक्षता एम नागाराजू, अपर सचिव और नामित प्राधिकारी, कोयला मंत्रालय ने की और इसमें 50 से भी अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 7वें दौर में कुल 106 कोयला खदानों की नीलामी के लिए पेशकश की जा रही है।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और सीएमपीडीआईएल द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। एम. नागाराजू ने बोलीदाताओं से बड़ी संख्या में भाग लेने और देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देने का अनुरोध किया। उन्होंने बोलीदाताओं को आवश्‍यक सहयोग देने के लिए कोयला मंत्रालय की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की और कोयला खदानों की व्यवहार्यता या लाभप्रदता को समझने अथवा इसका आकलन करने के लिए इससे जुड़ी समस्‍त बारीकियों का पता लगाने का अनुरोध किया। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply