
बगोटा 26 जून (रायटर) काेलंबिया में एंटिओक्यू प्रांत के पेनोल-गुआतापे स्थित जलाशय में एक पर्यटक नौका के पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य लापता हैं।एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दुर्घटना कैसे घटी और न ही कोई विस्तृत विवरण दिया है। एंटिओक्यू प्रांत के आपदा राहत प्रमुख मार्गरिटा मोनकाडा ने बताया कि नौका में करीब 170 पर्यटक सवार थे जो सप्ताहंत छुट्टी मनाने जा रहे थे।
read more- UNI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.