त्रिपुरा : त्रिपुरा में बीजेपी विधायक Jadav Lal Nath का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनपर विधानसभा सत्र चलने के दौरान मोबाइल पर कथित तौर पर एडल्ड वीडियो देखने का आरोप है. इस घटना के बाद बीजेपी विधायक ने सफाई भी दी है.
उत्तरी त्रिपुरा जिले के बागबासा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जादब लाल नाथ ने दावा किया कि जब उन्होंने मोबाइल पर आया कॉल रिसीव किया, तो एडल्ट वीडियो अपने आप चलने लगा.समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में जादव लाल नाथ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ. मैं एडल्ट वीडियो नहीं देख रहा था. मुझे अचानक एक कॉल आया. जब मैंने इसे चेक करने के लिए मोबाइल खोला तो वीडियो चलने लगा. मैंने वीडियो को बंद करने की कोशिश की, लेकिन इसे बंद करने में समय लगता है.’