क्रूड में गिरावट, सोना 1220 डॉलर के नीचे

कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 1.5 फीसदी फिसलकर 45 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव भी करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 47.5 डॉलर के नीचे फिसल गया है।

 

सोने में भी गिरावट ही नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,219.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी करीब 1 फीसदी टूटकर 15.8 डॉलर पर आ गई है।

 

कार्वी कॉमट्रेड के हिमांशु गुप्ता की सलाह

 

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें – 28100, स्टॉपलॉस – 28160 और लक्ष्य – 27900

 

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें – 2960, स्टॉपलॉस – 3000 और लक्ष्य – 2880

 

read more- CNBC