लखनऊ में स्वाट टीमों की स्पेशल ट्रेनिंग खत्म हो गई है। पिछले महीने की 21 तारीख से 23 सितंबर तक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाराणसी और आगरा की स्वाट टीमों ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया। इस दौरान ए़डीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने ट्रेनिंग कर चुके जवानों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बढ़ाया जवानों हौसला
आपको बता दें कि 34 दिनों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलों की स्वाट टीमों को बेसिक पुलिस टैक्टिस, स्पेशल टैक्टिस, फायर आर्म्स टैक्टिस और फिजिकल ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद ट्रेनिंग कर चुके पुलिस के जवानों की लिखित और शारीरिक परीक्षा भी ली गई, जिसमें जवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ट्रेनिंग खत्म होने के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा कि ट्रेनिंग ले चुकी स्वाट टीमों का नेतृत्व जिलों के ट्रेंड पुलिस उपाधीक्षक करेंगे, जो एटीएस से संपर्क बनाकर हाई रिस्क ऑपरेशन, अपराधों और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के कार्यों में सहयोग करेंगे।
तैयार हुई वाराणसी और आगरा की स्वाट टीम
स्वाट टीमों की इस ट्रेनिंग में 42 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान एक-एक उपाधीक्षक के नेतृत्व में वाराणसी से 22 और आगरा से 20 पुलिस कर्मियों ने ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के दौरान जवानों को खतरनाक ऑपरेशन्स को सफलता पूर्वक अंजाम देने, अपराध और आतंकी गतिविधियों पर कंट्रोल करने की ट्रेनिंग दी गई ताकि ट्रेंड जवान हाई रिस्क ऑपरेशन्स और आतंकवादी एक्टिविटीज का मुकाबला हाईटेक तरीके से कर सकें।
आतंकियों और अपराधियों पर गिरेगी गाज
ट्रेनिंग पीरियड के दौरान स्वाट टीमों को रेड के तरीके, रूम में एंट्री, तलाशी के तरीके, अपराधियों की गिरफ्तारी और हथकड़ी लगाने के तरीके सिखाए गए। इस दौरान केंद्रीय बलों से आए एक्सपर्ट ट्रेनर डीप्टी कमिश्नर दीपक कुमार सीआरपीएफ, एडिशनल कमिश्नर बीएल बडियासर बीएसएफ, इंस्पेक्टर जीतेंद्र रावत आईटीबीपी और एसआई रघुवीर सीआईएसएफ सहित 9 लोगों ने स्वाट टीमों की ट्रेनिंग कराई।
इस अवसर पर आईजी एटीएस यूपी असीम अरुण, एसएसपी एटीएस प्रभाकर चौधरी, एएसपी राजेश साहनी, ट्रेनर स्टाफ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।