खुशखबरीः उधार में मिलने लगे ट्रेन टिकिट

नई दिल्ली (25 जून): रेल से सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है कि अब ट्रेन के टिकिट भी उधार में मिलने शुरु हो गये हैं। जी हां, रेलवे स्कीम शुरु की है बुक नाउ पे लेटर। इस स्कीम के तहत कोई भी यात्री अपना टिकिट ऑन लाइन बुक करवा सकता है और उसका भुगतान बाद में कर सकता है। इस तरह आईआरसीटीसी डिजीटल भुगतान स्वीकार करने वाली सभी सरकारी एजंसियों में सबसे पहली कैशलेस एजंसी बन गई है। उधार टिकट का भुगजान यात्रियों को बुकिंग के 14 दिनों के अंदर- करना होगा। ऐसे टिकटों पर यात्रियों से 3.5 प्रतिशत का सर्विस चार्ज वसूला जाएगा।

 

read more- news24

Be the first to comment

Leave a Reply