गणतन्त्र दिवस का उत्सव गरिमामय मनाने के लिये आयेाजित हुई बैठक

रायबरेली। (संदीप मौर्या ) गणन्त्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व जनपद में गरिमामय उल्लासपूर्ण एवं सादगी के साथ मनाने के लिए बैठक विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 नगर पालिका को चैराहों पर महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई, सजावटी प्रकाश की व्यवस्था एवं कूड़ा इक्ट्ठा करने वाहनों की परेड कराने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय एकता अखण्डता, संगोषठी, निबन्ध प्रतियोगिता साइकिल रेस, पुलिस लाइन में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रभातफेरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों पर विचार-विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी निर्देश दिये कि जनपद के सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर बिना अनुमति के संचालित न किये जायें। यदि बिना अनुमति के संचालित किये जा रहे हैं तो उनके खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) तिलकधारी, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।