पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ पटना के दानपुर थाने में ज़बरन ज़मीन पर क़ब्ज़ा ज़माने का एक मामला दर्ज हुआ. ये प्राथमिकी कोर्ट के आदेश से दर्ज हुई हैं. ये मामला ढाई एकड़ ज़मीन का है, जहां पूर्व सरपंच रामनारायण प्रसाद ने 33 लोगों के खिलाफ पहले एक स्थानीय कोर्ट में शिकायत की. उन्होंने कई सरकारी अधिकारियों को भी आरोपी बनाया हैं. जब से ये मामला उजागर हुआ है, तेजस्वी यादव ट्वीट कर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी से पूछ रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा-
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जबरन जमीन कब्ज़ाई है लेकिन बिल में सुशील मोदी छुप गए है।
अरे भाई, कोई ढूँढो ख़ुलासा मियाँ उर्फ़ अफ़वाह मास्टर सुशील मोदी को! ना जाने किस बिल में दुबक गए है। क्या गिरीराज सिंह के मसले पर सुशील मोदी की फर्ज़ी नैतिकता तेल लेने पाकिस्तान गयी है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 8, 2018
इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट किया.
तेजश्वी जी के ट्वीट से पहली जानकारी मिली,ऐसा प्रतीत होता है कि इसके आर्किटेक्ट वही है
FIR के मेरिट पर जानकारी के अभाव में कुछ नही कह सकता।
लेकिन कानून का हमेशा सहयोग करूँगा।
तेजस्वी जी अपने पिता जी के कन्विक्शन और उसके बाद डूबती राजद की नैया बचने पर चिंतन करे तो भला होगा। https://t.co/w5OFGszOfz— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 8, 2018
हालांकि आरोपों पर तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन ट्वीट कर तेजस्वी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई की धमकी दी और तेजस्वी ने तुरंत उसका जवाब दिया.