गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्री, दिल्ली से निकले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इसके लिए वो विशेष विमान से गुजरात के लिए निकल गए हैं. मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात कर उन्हें बाढ़ को लेकर राज्य के मौजूदा हालात की जानकारी दी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने का मन बनाया.

बता दें कि गुजरात में लगातार भारी बारिश और बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. इस बीच राहत और बचाव में जुटी एजेंसियों ने अब तक भारी बारिश और बाढ़ में फंसे एक हजार से ज्यादा लोगों को बचाया है. करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ के पानी से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

 

read more- News18