उन्नाव में UPSIDC के अपने वादों को पूरा नहीं करने से नाराज कन्हवापुर, शंकरपुर, मनभौना के हजारों किसान गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल के साथ मिल डीएम ऑफिस का घेराव करने के लिए कलेक्ट्रेट के पास जमा हुए। जहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया और डीएम से नहीं मिलने दिया। जिसके बाद गुस्साए किसानों ने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिर दो अक्टूबर को अपनी जमीनों पर कब्जा करने की धमकी देकर वापस लौट गए।