गूगल ने सर्च परिणामों में ‘पर्सनल’ टैब जोड़ा

गूगल ने लोगों को सर्च में मदद करने के उद्देश्य से सर्च परिणामों में ‘पर्सनल’ टैब को जोड़ा है, जो सर्च नतीजों में निजी स्त्रोत जैसे जीमेल एकाउंट और गूगल फोटो की लाइब्रेरी की सामग्री को दिखाता है। प्रौद्योगिकी वेबसाइट-दवर्ज डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया, “इमेज, न्यूज और मैप टैब की तरह ही पर्सनल टैब सर्च के परिणाम की छंटाई कर केवल आपके गूगल खाते से नतीजों को दिखाएगा।”

‘पर्सनल’ टैब को ‘मोर’ मेनू के पीछे पाया जा सकता है और यूजर साइन इन खातों में यह जीमेल मैसेज और कैलेंटर इवेंट से नतीजों को दिखाता है। तस्वीरों को सर्च करने के लिए यूजर को गूगल फोटो में जाकर गहराई से सर्च करना होगा।

read more- BGR HINDI

Be the first to comment

Leave a Reply