गोरखपुर: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

गोरखपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एटीएम के जरीए लोगों से लाखों की ठगी का खुलासा करते हुए, एटीएम से फर्जी तरीके से ऑनलाइन खरीदारी करने वाले गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

चिलुआताल के करीम नगर से 5 आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस को लगातार एटीएम से ठगी की शिकायत मिल रही थी। कुछ लोगों के एटीएम से ऑनलाइन खरीददारी हो रही है।जिसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस मामले का खुलासा करने का निर्देश अपने मातहतों को दे दिया। एसएसपी का निर्देश मिलते ही साइबर क्राइम और कैंट थाना पुलिस इसके खुलासे में जुट गयी। साइबर सेल ने पूरी गहनता के साथ इस मामले की जांच की तो उसे पता चला कि कुछ लोग एटीएफ से फर्जी तरीके से खरीदारी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उस सिस्टम का आईपी एड्रेस पता करके उसकी जांच शुरु कर दी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह के चिलुआताल के करीम नगर में किराए के मकान में रहने वालों के यहां छापेमारी करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे।

 

read more at-