गोरखपुर घटना पर अखिलेश ने किया योगी सरकार पर हमला,बोले-परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया

लखनऊ.गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 64 बच्चों की मौत के मामले में अखिलेश ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, यही नहीं मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने ये सब सच्चाई को छुपाने के लिए किया गया है। बता दें कि गुरुवार को 30 बच्चों की ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मौत हो गई थी। पिछले पांच दिन में 64 बच्चों की मौत हो चुकी है।

 

ये भी कहा अखिलेश ने 

-पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा सरकार बच्चों की जान जाने का कारण नहीं बता पा रही है

-सरकार मौतों को छिपा रही है, मृतक बच्चों के परिजनों को पीछे से बाहर निकाला जा रहा था

-अखिलेश ने बलिया के रागिनी हत्याकांड का मामला भी उठाया, कई दिनों से छेड़खानी की शिकायत कर रही थीं लड़की, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया

-ऑक्सीजन की कमी से ही हुई हैं बच्चों की मौत, मजिस्टृटे जांच का कोई मतलब नहीं-अखिलेश

-इस समय इस्तीफा मांगने का नहीं, बच्चों की जान बचाने का है। समाजवादी एंबुलेस आ रही है काम- अखिलेश

-सरकार जनता के बीच जाने से कतरा रही है। जांच करने वालों को लालच दिया जाएगा

-बीजेपी जो कहती है वह करती नहीं है और जो करती है वह कहती नहीं है।

-सरकार सिर्फ समाजवादी पार्टी के पीछे पड़ी है

-कंपनी जो ऑक्सीजन सप्लाई कर रही है, उससे बात तक नहीं की गई।

-बच्चों की मौत से दुखी हूं। सरकार ने समीक्षा की है लेकिन सच्चाई नहीं बता रही है।

-अच्छी पोस्टिंग का लालच दिया जाएगा।

 

गुरुवार को ये किए थे अखिलेश ने ट्वीट 

-अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा ‘मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है । अत्यन्त दुखद ।’

-‘गोरखपुर मे ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत, सरकार ज़िम्मेदार।कठोर कार्यवाही हो, 20-20 लाख का मुआवज़ा दे सरकार ।’

 

Read More- samacharplus