
गोरखपुर में स्वच्छ यूपी अभियान की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार पर करारा हमला बोला। गोरखपुर अस्पताल में हुई त्रासदी का ठिकरा समाजवादी सरकार पर फोड़ते हुए योगी ने कहा कि बच्चों की मौतों के लिए पुरानी सरकार जिम्मेदार है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएं। बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आज गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) अस्पताल का दौरा करेंगे और मृतक बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
इसके साथ ही स्वच्छ यूपी-सुंदर यूपी अभियान को लेकर योगी ने बड़ा ऐलान किया। योगी ने कहा कि गांव में हर परिवार को शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपए मिलेंगे।
योगी ने कहा कि इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए स्वच्छता जरुरी है। उन्होंने कहा कि गंदगी दूर करने से ही इंसेफलाइटिस मिटेगा।
I started movement against Encephalitis; when it comes to it prevention is better than cure & it starts with sanitation: UP CM in #Gorakhpurpic.twitter.com/tHq91qqvx3
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2017
Read More- AU