
नई दिल्ली: गोरखपुर हादसे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है. अमित शाह ने कहा ”इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए और ये कोई पहली बार नहीं हुआ, कांग्रेस के कार्यकाल में भी हुए हैं.” वहीं उन्होंने कहा कि योगी ने तय समय में जांच के आदेश दिए हैं. वहां जो भी हुआ है वह एक गलती है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि उनका काम बस इस्तीफा मांगना है. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की तरह बिना जांच किसी पर गलती नहीं थोपते. जांच हो रही है. योगी ने टाइम बाउंड जांच रखी है. जांच का नतीजा आने पर उसे सार्वजनिक करेंगे. ये हादसा है किसी भी स्तर पर हुआ हो लेकिन इससे हमारा गरीबो के विकास के लिए जो इरादा है, आप उससे इनकार नहीं कर सकते.
गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ दिनों में कई बच्चों की मौत के मामले में विपक्षी कांग्रेस ने लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. इस दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार गोरखपुर के मामले में पूरी तरह से जिम्मेदार है. उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ लगातार इस मसले पर झूठ बोल रहे हैं. हालांकि कांग्रेस के इस जुलूस को विधानसभा पहुंचने से रोक दिया गया.
Read More- NDTV