गोरखपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के मामले में विपक्ष ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। विपक्षी पार्टियां योगी से इस्तीफे की मांग कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना के कारण योगी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। पत्रकार रोहित सरदाना ने योगी पर निशाना साधते हुए सवाल किया। सरदाना ने अपने ट्वीट में लिखा- “पहले गोरखपुर में बच्चों को मारने का पाप किया। फिर झूठ बोल कर महापाप। ये कौन सा राजधर्म है योगी जी?” वहीं, दूसरी ओर जी न्यूज के और पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा- सभी लोगों को यह पत्र पढ़ना चाहिए। यह सरकार के खराब प्रशासन और असंवेदनशीलता को दर्शाता है। यह कोई हादसा नहीं है ये हत्या है।
रोहित सरदाना के ट्वीट पर लोगों ने यूपी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। भैया जी नाम के एक यूजर ने लिखा- “सिद्धार्थ नाथ सिंह यूपी में बस पार्ट टाइम स्वास्थ्य मंत्री हैं, परिवार समेत दिल्ली रहते हैं और 3 लोग डेंगू से मर जाएं तो चिंता भी जताते हैं।” विनय प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा- “हर बात पर अफसरों के इस्तीफे लेने वाले, बच्चों की मौत की जिम्मेदारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगेगे? अनिल कुमार रस्तोगी ने लिखा- “संवेदनाये जब डॉक्टर और अस्पतालों के कर्मचारियों की खत्म हो जायेंगी तो परिणाम यही होता है। सरकार कठोर नियम लाये तो यूनियन बाज़ी होने लगती है।”
पहले गोरखपुर में बच्चों को मारने का पाप किया. फिर झूठ बोल कर महापाप. ये कौन सा राजधर्म है योगी जी ?
— Rohit Sardana (@sardanarohit) August 12, 2017
सिद्धार्थनाथ यूपी में बस पार्ट टाइम स्वास्थ मंत्री हैं, परिवार समेत दिल्ली रहते हैं और 3 लोग डेंगू से मर जाएं तो चिंता भी जताते हैं।
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) August 12, 2017
सरकारी अस्पताल श्मशान और कब्रगाह में तबदील
ये अच्छे दिन नहीं तो और क्या है??— Paresh Rawal (@SirPareshRaval) August 12, 2017
ये वही राजधर्म है जिसकी आप गुणगान करते हैं।http://t.co/wPvvFRXJ5s
— Kamina_Chhora (@kamina__chhora) August 12, 2017
हर बात पर अफसरों के इस्तीफे लेने वाले
बच्चों की मोत की जिम्मेदारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा का इस्तीफा मांगेगे ?
— Vinay Prajapati (@Vinay_P10) August 12, 2017
शुक्र है कि मीडिया और विपक्षी लाशों में दलित और मुस्लिम नही ढूंढ रहे, शर्मनाक है कि योगी सरकार गलती मानने को तैयार नही
— Ravi Papnai (@IAmRaviPapnai) August 12, 2017
Everyone should read these letters.They reflect the poor governance&govt’s insensitivity.Its not tragedy it’s MURDER. #GorakhpurTragedy http://t.co/uXrmsyl2s0
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) August 12, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गढ़ गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 63 हो गया है। आज (12 अगस्त को) भी 11 साल के एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। वह भी इन्सेफ्लाइटिस से पीड़ित था। राज्य के सरकार ने इस बात को खारिज कर दिया है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की मौत हुई है। योगी सरकार में स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थ नाम सिंह ने इस मामले पर राजनीति न करने की अपील की है जबकि विपक्षी पार्टियां नैतिकता के आधार पर इस्तीफे का मांग कर रहा हैं।
Read More- Jansatta