
लखनऊ/नई दिल्ली: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दो दिनों में 30 बच्चों की मौत के मामले में हालात का जायजा लेने के लिए जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अस्पताल पहुंचे, वहीं इस पूरे मामले में आज कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. कांग्रेस ने राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि यूपी की योगी सरकार हत्यारी सरकार है.
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई 30 से ज़्यादा बच्चों की मौत की ख़बर पर देश भर में गुस्सा है. वहीं यूपी सरकार कह रही है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई तो फिर सवाल उठ रहा है कि बच्चों की जान गई किस वजह से. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 9 जुलाई और 9 अगस्त को सीएम हॉस्पिटल आए लेकिन किसी ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा नहीं उठाया.
read More- NDTV