गोरखा जनमुक्ति मोर्चा आज मना रहा है काला दिवस, ममता ने कहा- बंगाल को बंटने नहीं दूंगी

कोलकाता: गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जीलिंग जल रहा है. कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो रही है तो कुछ इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. शनिवार की हिंसक झड़प में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनकी फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसके विरोध में रविवार को उन्होंने काला दिवस मनाने का फ़ैसला किया है. इसका ऐलान जीजेएमएम प्रमुख बिमल गुरंग ने किया. अपनी योजना के मुताबिक-गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के समर्थक दार्जीलिंग की सड़कों पर काली पट्टी बांध कर चौक बाज़ार में इकट्ठा होंगे. यहां हुई हिंसा में 30 लोग घायल भी हुए हैं, साथ ही हिंसा के बाद प्रशासन ने सख़्त फ़ैसला लिया है. 25 जून तक किसी सार्वजनिक जगह पर तीन से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है.

 

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply