गोवा में राज्य सभा सीट के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी की तरफ से विनय तेंदुलकर उम्मीदवार थे। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया। कांग्रेस की तरफ से शांताराम नाइक मैदान में थे। नाइक फिलहाल राज्य सभा सांसद थे। अगर वह जीत जाते तो यह उनकी लगातर तीसरी जीत होती।
गोवा विधानसभा में कुल 40 सीट हैं। वहां इसी साल चुनाव हुआ था। जिसमें बीजेपी ने 12 सीट जीती थीं। उसने क्षेत्रीय दल जैसे गोवा फोर्वड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमंक पार्टी के साथ गठबंधन किया था। तीनों के तीन-तीन विधायक हैं। वहीं सरकार बनाने के लिए 21 के आंकड़े को छूने के लिए तीन निर्दलीय विधायकों को भी मिलाया गया। कांग्रेस के वहां कुल 16 विधायक हैं।
read more- jansatta