नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी करीब 3,500 वेबसाइटों को पिछले महीने ब्लॉक किया गया है. इसके अलावा चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी वेबसाइटों तक पहुंच रोकने के लिए हमने सीबीएसई से स्कूलों में जैमर लगाने पर विचार करने के लिए कहा है.
Around 3,500 websites hosting child pornographic content blocked last month: Centre tells #SC.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2017
सरकार ने कहा कि स्कूल बसों में जैमर लगाना संभव नहीं है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में हमलोग कदम उठा रहे हैं. इसी साल मार्च महीने में केंद्र सरकार ने पॉर्न फिल्में दिखाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी.
We have asked #CBSE to consider installation of jammers in schools to block access to child pornographic websites: Centre to #SC.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2017
बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने पॉर्न साइट्स को ब्लॉक ना किए जाने को लेकर सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद सरकार ने करीब 3000 ऐसे वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया था जिसपर अश्लील फिल्में आसानी से उपलब्ध थी. इस बात की जानकारी लोकसभा में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दी थी.
Installation of jammers in school buses is not possible. We are taking steps to curb child pornography in its entirety: Govt to #SC.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2017
मंत्रालय ने कहना था कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी यानि बच्चों के अश्लील फिल्में दिखाने वाली वेबसाइट ज़्यादातर भारत के बाहर से ही चलाई जाती हैं. अश्लील फिल्मों को लेकर पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्रालय ने यह भी बताया था कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय महिला और बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम रोकने के लिए एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है.
read more- India.com