
रांची: चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में राजद सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद शुक्रवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश होने के लिए पहुंचे. देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू आज कोर्ट में हाजिर हुए. चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 64 ए/96 मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने लालू प्रसाद समेत अन्य अभियुक्तों को हाजिर होने का निर्देश दिया था.
कोर्ट में पेश होने पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान मर रहे हैं कृषि मंत्री योग कर रहे हैं. मैं नवम्बर में बड़ी रैली करूंगा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जाबलेस हैं.
read more- Prabhat Khabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.