चीन के सभी उत्पादों का बायकॉट करें देशवासी: बाबा रामदेव

नई दिल्ली(5 अगस्त): योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर से देशवासियों से मांग की है कि वे चीनी उत्पादों का बायकॉट कर दें। बाबा रामदेव ने न्यू‍ज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में यह बात कही।

– उन्होंने ना सिर्फ चीन को पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों का समर्थक बताया बल्कि केंद्र सरकार से भी मांग की कि चीनी उत्पादों को पूरी तरह से बैन कर दिया जाए।

– बाबा रामदेव एक कार्यक्रम में थे जहां पर उनसे भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर एक सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब बाबा ने कहा कि अब समय आ गया है जब पीओके को भारत में मिलाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता से अपील की कि सभी देशवासी एक साथ चीन के सामानों का बहिष्कार करें। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि चीन अब सीधे तौर पर पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों का समर्थन कर रहा है।

 

Read More- news24