जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ यात्रा, मुख्यमंत्री और अमित शाह हुए शामिल

अहमदाबाद। गुजरात भर में आज अषाढी बीज के मौके पर रथ यात्राओं की धूम के बीच यहां जमालपुर स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की 140वीं वार्षिक रथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री की ओर से यात्रा मार्ग पर सोने का झाडू लगाने तथा भगवान को सोने का चंवर झलने की पहिंद विधि के साथ शुरू हो गयी है।

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंदिर में सुबह की मंगला आरती में भाग लिया जहां मुख्य पुजारी महंत दिलीप दास ने उन्हें रजवाडी पगड़ी पहना कर उनका सम्मान भी किया।

भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के तीन रथों की अगुवाई में 19 हाथियों, 101 रथनुमा ट्रकों, 18 जन मंडलियों, 30 अखाडों और सैकडो साधु संतों तथा करतबबाजों और झांकियों वाली रथ यात्रा के जुलूस की लंबाई ही करीब एक किलोमीटर है। यह भगवान के मौसा के घर सरसपुर जायेगी तथा देर शाम तक वापस निज मंदिर लौटेगी।

यात्रा मार्ग की आने जाने की कुल लंबाई करीब 18 किमी है। इसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु और अन्य लोग सड़को पर उमड़ पड़ते हैं।

 

read more- samacharjagat

Be the first to comment

Leave a Reply