रायबरेली।(संदीप मौर्या ) दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज अपर मुख्य सचिव खेल, युवा कल्याण एवं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग उ0प्र0/नोडल अधिकारी जनपद रायबरेली मो0 इफ्तेखारूद्दीन द्वारा विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बचत भवन सभागार में की गयी।
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने जनपद में लाॅ एण्ड आॅर्डर कायम करने के निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अपराधियों के प्रति नरमी न बरती जाये। पुलिस प्रशासन हमेशा सचेत रहे। नोडल अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंनें कहा कि थाना दिवस नायब तहसीलदार एवं उनसे उच्च अधिकारी विभिन्न थानों में जाकर जनता की समस्याएं सुने। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की पुनरावृत्ति न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये, साथ ही कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गरीब जनता को 100 प्रतिशत मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित कराये। स्टाम्प शुल्क वसूली के सापेक्ष कम होने पर नाराजगी जताते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षा, विद्युत, कृषि, पी0डब्ल्यू0डी0, पीएमजीएसवाई, उद्यान, आबकारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, समाज कल्याण, विकास प्रधिकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन विभाग, ओ0डी0एफ0 आदि की समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार प्रजापति सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।