जब सेना पर पत्थर-पेट्रोल बम फेंका जाएगा, तब मैं सेना को देखते रहने के लिए नहीं कह सकता : जनरल विपिन रावत

नई दिल्ली: थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि जब लोग सेना पर पत्थर – पेट्रोल बम फेकें तब मैं सेना को देखते रहने, मरने के लिए नहीं कह सकता. उन्होंने कहा कि डर्टी वॉर से निपटने के लिए नायाब तरीके अपनाने होंगे. पीटीआई से बातचीत में उन्होंने यह बात कही. सेना अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय आया है जब सेना जम्मू कश्मीर में हिंसा पर उतारू भीड़ पर काबू करने का प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आए दिन संघर्षविराम उल्लंघन का प्रयास हो रहा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले एक मेजर के जीप के आगे एक पत्थरबाज को बांधने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा था. इस बात का सेना की ओर से समर्थन किया गया. सेना प्रमुख ने मेजर के फैसले को सही बताया था.

उधर, पिछले कुछ दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेना ने कई को मुठभेड़ में मार गिराया. इसके साथ ही सेना ने पिछले 24 घंटों में ही 11 से अधिक आतंकियों को मुठभेड़ में मारा है. सेना ने घुसपैठ की कोशिश में लगे आतंकियों पर भी कार्रवाई की है.

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply