जब सड़को पर निकली कानपुर की लेडी सिंघम , थानेदारों के पसीने छूटे

कानपुर। शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों में लगाम लगाने में असफल रहे एसएसपी आकाश कुलहरि का सोमवार को सीएम योगी ने ट्रांसफर कर उनकी जगह तेज-तर्राक आईपीएस सोनिया सिंह के हाथों में कानपुर की बागड़ोर सौंपा। मंगलवार को एसएसपी की कमान संभालते ही लेडी सिंघम ने तेवर दिखाए। पदभार ग्रहण करने के बाद वो सड़क पर लाव-लश्कर संग उतरीं और मालरोड, परेड, रैना मार्केट, जरीब चौकी आदि स्थानों पर रूट मार्च किया। अपने निरीक्षण के दौरान सोनियां सिंह जहां-जहां से गुजरीं, वहां के क्षेत्राधिकारियों और थानेदारों को अराजक यातायात, अतिक्रमण व नशेबाजी के अड्डों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश दिए। वह शाम को जीन्स और टी-शर्ट में काकादेव थाने पहुंची। यहां पर खामियां देख उनका परा चढ़ गया और थानेदार को फटकार लगाते हुए अपने काम पर जल्द से जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए।

दरोगा जी वर्दी तो ठीक से पहना करो
लेडी सिंघम काकादेव थाने का निरीक्षण करने पहुंची तो इसी दौरान एसएसआई रघुनाथ यादव कप्तान को सैल्यूट करने पहुंचे। उन्होंने एसएसआई की वर्दी दुरूस्त न मिलने पर कहा कि दरोगा जी कम से कम वर्दी तो ठीक से पहना करो। इस पर एसएसआई ने कहा जी मैडम। दूसरी ओर सड़क पर एसएसपी के निरीक्षण करने की सूचना मिलते ही सभी थानेदार अपने क्षेत्र के चेकिंग प्वाइंटों पर सक्रिय नजर आए। बाजार, मॉल और बस स्टैंडों के आसपास जाम हटवाने के साथ ही शराब ठेकों के बाहर नशा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस महकमे में नई कप्तान की वर्क स्टाइल को लेकर चर्चा होती रही।

read more- Patrika

Be the first to comment

Leave a Reply