जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर बड़ा आतंकी हमला, एसएचओ समेत 6 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में पुलिस पार्टी पर आज (शुक्रवार, 16 जून को) बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले में 6 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुछ के घायल होने की भी खबर है। आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया है। शहीद होने वालों में एसएचओ फिरोज डार भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक एचएचओ के शहीद होने की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस को आतंकी लगातार निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को भी आतंकियों ने पुलिस पर दो अलग-अलग जगहों पर हमले किए थे जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। गुरुवार शाम आतंकवादियों ने श्रीनगर के हैदरपोरा में पुलिस गश्ती दल पर भी हमला किया था।

 

read more- Jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply