जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकियों ने हमला किया है। आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया और उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की।
#Visuals from J&K: Terrorists fired upon 2 security force vehicles in Anantnag’s Qazigund, 1 civilian moving ahead in his car injured. pic.twitter.com/DA64muL1H6
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
हमले के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की जिसमें एक नागरिक जख्मी हो गया। आतंकियों ने सुबह लगभग 5 बजे फयरिंग शुरू की।
आतंकियों ने अनंतनाग के काजीगुंड में सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर फायरिंग की। अब तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
read more- HariBhoomi
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.