जम्मू-कश्मीर के उरी में दो आतंकी ढेर, झारखंड में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। ये आतंकी सेना को चकमा देकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने इनकी मूवमेंट भांप ली और इन्हें बॉर्डर पर ही ढेर कर दिया। इस घटना के बाद सेना चौकस है और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है, और आतंकियों के दूसरे संभावित साथियों की तलाश की जा रही है।गुरुवार को भी उरी में आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ करने की कोशिश की थी। इस दौरान आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। खबरों के मुताबिक एलओसी पर करीब 5 से 6 आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करना चाह रहे थे। लेकिन जब सेना ने इन्हें चैलेंज किया तो इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को पीछे हटना पड़ा था। हालांकि इस घटना में दो जवान घायल हो गये थे। इसके अलावा नौगाम इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई थी। आतंकियों की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था। लेकिन सेना ने सात आतंकियों को मार गिराया था।

read more- Jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply