
श्रीनगर। जम्मू कश्मीरके पुलवामा में काकपोरा के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. उसकी पहचान लश्कर एक तैयबा के कमांडर अयूब लेलहारी के रूप में हुई है. लेलहारी का लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर था और पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामलि था. लेलहारी की मौत से घाटी में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल मुठभेड़ जारी होने और एक जवान के घायल होने की खबरें आ रही हैं.
घाटी में आतंकी के खिलाफ सुरक्षा बलों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है. इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों से मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के मुख्य अभियान कमांडर यासिन इटू समेत तीन आतंकियों के मार गिराया था. हालाकि उस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए थे.
#UPDATE: LeT commander Ayub Lelhari killed in encounter between security forces&terrorists in Kakpora’s Banderpora in Pulwama, Jammu&Kashmir
— ANI (@ANI) August 16, 2017
Read More- India.com