जम्मू-कश्मीर में सेना के कोचिंग सेंटर ‘सुपर 40’ में से 9 ने IIT JEE एडवांस में मारी बाजी

नई दिल्ली: बिहार के सुपर 30 की तर्ज पर सेना ने भी जम्मू-कश्मीर में सुपर 40 बनाया है. सुपर 40 के 36 छात्र-छात्राओं ने आईआईटी मेन्स की परीक्षा दी. इन 36 में से 28 ने आईआईटी मेन्स की परीक्षा पास कर ली. इनमें 31 लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं. खास बात यह कि इनमें से नौ ने आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा पास की है.

नई दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इन होनहार विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. इन छात्र-छात्राओं से सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर जन्नत है और हम सबको फिर से उसे वैसा ही बनाना है. सेना प्रमुख ने इन छात्रों से यह भी कहा कि जब वे कुछ बन जाएं तो कहीं बाहर न जाएं, वापस कश्मीर जाएं और उसे बेहतर बनाने में अपना योगदान दें.

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply