जम्मू कश्मीर सरकार टीवी चैनलों की भ्रामक खबरों के खिलाफ चलायेगी अभियान

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की सरकार ने राज्य के हालात को लेकर कुछ टीवी चैनलों की ओर से फैलायी जा रही भ्रामक खबरों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

सरकार ने इस संबंध में इस वर्ष सितंबर में एक मीडिया सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है।
संचार मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने शुक्रवार को नयी दिल्ली स्थित कश्मीर ब्यूरो ऑफ इंफोरमेशन (केबीआई) की कार्य प्रणाली की समीक्षा बैठक में कहा कि कुछ निजी समाचार चैनलों द्वारा फैलायी जा रही भ्रामक खबरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि अली ने केबीआई के अधिकारियों से मीडिया के साथ समन्वय बनाने के लिए अपने प्रयासों को बेहतर करने को कहा है।

 

read more- samacharjagat