नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही बस दर्घटना की शिकार हो गई है. रामबन जिले में जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे के पास बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से 19 को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जबिक 8 लोग मामूली रूप से घायल हैं.
Ramban (J&K) accident #UPDATE: Death toll rises to 16; 19 injured being airlifted for treatment. 8 minor injuries.
— ANI (@ANI_news) July 16, 2017
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बस यात्रियों को जम्मू से श्रीनगर ले जा रही थी. नचनाला के पास चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया और यह खाई में जा गिरी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है.
पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना दोपहर 1.45 बजे हुई. बताया जा रहा है कि बस में 45 के आसपास यात्री सवार थे. बस का नंबर Jk02Y-0594 है.
11 dead after a bus carrying Amarnath Yatra pilgrims fell off the road on Jammu-Srinagar highway; rescue operation by Army underway pic.twitter.com/LHJdcJsOMc
— ANI (@ANI_news) July 16, 2017
उधर, कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए हमले में घायल हुई एक महिला श्रद्धालु की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.
#WATCH: Rescue operation by Army underway as bus carrying Amarnath Yatra pilgrims fell off road on Jammu-Srinagar highway in Ramban, 11 dead pic.twitter.com/f1anBmdtdd
— ANI (@ANI_news) July 16, 2017
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय ललिता ने यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही 10 जुलाई को हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.
read more- India.com