जल्द ही आपके हाथ में होगा 200 रुपये का ये नया नोट

नई दिल्ली (4 जुलाई): मोदी सरकार ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट के बाद 200 रुपये का नया नोट लाने जा रही है। आरबीआई ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई में 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि इन नोटों की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है। इसके बाद से ही सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई का काम चल रहा है। पहले इन नोटों को जुलाई में जारी किए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि इसे अगस्त में जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि मार्च में हुई एक मीटिंग में आरबीआई बोर्ड ने 200 रुपये के नोटों को लागू करने का फैसला लिया था। इससे पहले सरकार भी नागरिकों के लिए इस्तेमाल में आसान रहने वाले नोट को जारी करने पर विचार कर रही थी।

 

read more- NEWS24