
भरतपुर का रेल और सड़क यातायात से सम्पर्क टूट गया है। कई सड़कों पर आगजनी कर यातायात को रोका गया है, तो बसों के साथ तोड़फोड़ की है। एनएच 11 पर भी पूरी तरह आवागमन पूरी तरह ठप है।
आंदोलनकारी जगह-जगह ट्रैक पर जमा हो गए हैं, वहीं भरतपुर-आगरा, भरतपुर-जयपुर, भरतपुर-अलवर सहित हाईवे जाम कर दिए गए हैं। धौलपुर-भरतपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति का ये आंदोलन शुक्रवार से शुरू होना था, लेकिन इसे एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार से ही शुरू कर दिया गया था। अब शुक्रवार सुबह के बाद आंदोलन और उग्र हो गया।
जयपुर-आगरा रेलवे ट्रैक को भी शुक्रवार सुबह आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया। साथ ही आंदोलनकारियों ने कोटा-दिल्ली ट्रैक ठप कर दिया। अब ट्रेनों को आगरा होते हुए निकाला जा रहा है। आंदोलनकारियों ने अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक को दो दिन से जाम कर रखा है। साथ ही, आंदोलनकारियों ने भरतपुर-जयपुर हाईवे पर भी जगह-जगह जाम लगने शुरू कर दिए हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.