आइए जानते हैं बाजार के जानकारों के कुछ ऐसे पसंदीदा शेयर जो देंगे आपको बेहतर कमाई के मौके।
पावरमायवेल्थ डॉट कॉम के संदीप वागले की ट्रेडिंग टिप्स
श्रीराम ट्रांसपोर्ट : खरीदें, स्टॉपलॉस – 999 रुपये, लक्ष्य – 1071 रुपये
श्री सीमेंट : खरीदें, स्टॉपलॉस – 18250 रुपये, लक्ष्य – 19780 रुपये
क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर : खरीदें, स्टॉपलॉस – 213 रुपये, लक्ष्य – 232 रुपये
आयशर मोटर्स : खरीदें, स्टॉपलॉस – 29700 रुपये, लक्ष्य – 30600 रुपये
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी की बाजार, शेयरों पर सलाह
विकास सेठी का कहना है कि मजबूत ग्लोबल संकेत से घरेलू बाजारों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही कल दरों में कटौती की उम्मीद में भी बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। विकास सेठी का मानना है कि बाजार में करेक्शन आने पर खरीदारी का मौका होगा। विकास सेठी का बैंक, रियल्टी, मेटल और चीनी शेयरों पर पॉजिटिव नजरिया है। विकास सेठी ने इंटरग्लोब एविएशन, टेक महिंद्रा, इंडिया सीमेंट, बीईएमएल और द्वारिकेश शुगर जैसे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।
चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया की ट्रेडिंग टिप्स
टाटा स्टील : खरीदें, स्टॉपलॉस – 554 रुपये, लक्ष्य – 580-590 रुपये
पीएनबी : खरीदें, स्टॉपलॉस – 156 रुपये, लक्ष्य – 170-175 रुपये
इक्विटीरश के कुणाल सरावगी की ट्रेडिंग टिप्स
आयशर मोटर्स : खरीदें, स्टॉपलॉस – 29400 रुपये, लक्ष्य – 30500 रुपये
जिंदल स्टेनलेस (हिसार) : खरीदें, स्टॉपलॉस – 157 रुपये, लक्ष्य – 175 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक : खरीदें, स्टॉपलॉस – 1000 रुपये, लक्ष्य – 1100 रुपये
Read More- CNBC