जापान तीसरा जीपीएस उपग्रह लॉन्च करेगा

जापान अगस्त महीने में अपने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के चार में से तीसरे उपग्रह की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है।

जापान अगस्त महीने में अपने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के चार में से तीसरे उपग्रह की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है, जिसका मकसद प्राकृतिक आपदा की दशा में भी प्रभावी संचार प्रणाली स्थापित करना है। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि उपग्रह का प्रक्षेपण कागोशिमा प्रांत के तानेगाशिमा द्वीप अंतरिक्ष केंद्र से 11 अगस्त को किया जाएगा।

यह जापान का तीसरा क्वासी-जेनिथ उपग्रह होगा, जिसकी सटिकता में 10 मीटर का अंतर है। प्रणाली का पहला उपग्रह माचिबिकी सितंबर 2010 में लॉन्च किया गया था, जबकि दूसरा एक जून को। एजेंसी की योजना चौथे उपग्रह को मार्च 2018 से पहले लॉन्च करने की है।

read more-BGR HINDI

Be the first to comment

Leave a Reply