वाशिंगटन- जापान में योकोसुका के दक्षिण-पश्चिम में अमेरिकी नौसेना का एक युद्धक जहाज फिलीपींस के एक व्यापारिक जहाज से टकरा गया। अमेरिकी नौसेना ने बताया कि यूएसएस फिट्जगेराल्ड योकोसुका से 56 नौटिकल मील दक्षिण-पश्चिम में फिलीपींस के एक व्यापारिक जहाज से टकराया गया और इस दुर्घटना में अभी किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है । हालांकि युद्धक जहाज क्षतिग्रस्त हो गया है और कुछ जगहों से पानी जहाज के अंदर आ रहा है।
read more- Univarta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.