S&P Global Ratings affirms ‘BBB-A/3’ ratings on India, outlook stable. pic.twitter.com/33Fbi5Fxz8
— ANI (@ANI) November 24, 2017
Stable outlook reflects our view that over the next 2 years growth will remain strong, India will maintain its sound external accounts position and fiscal deficits will remain broadly in line with our expectations: S&P Global Ratings
— ANI (@ANI) November 24, 2017
मूडीज ने किया था यह परिवर्तन
मूडीज ने भारत की रेटिंग को 13 साल बाद एक पायदान सुधारा है और इसके भविष्य परिदृश्य को स्थिर बताते हुए ‘बीएए-2’ कर दिया है। शुक्रवार को जारी अपनी रिपोर्ट में मूडीज ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदमों को अर्थव्यवस्था के मुफीद बताया है।
रेटिंग में इस सुधार से दुनिया भर में भारत की आर्थिक छवि बढ़ गई है जिससे इसे न सिर्फ कर्ज मिलने में आसानी होगी बल्कि कर्ज पर ब्याज भी कम देना होगा। इससे देश के आधारभूत संरचना के विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी जिससे रोजगार के भी अवसर खुलेंगे।