
नई दिल्ली। आपने रिलायंस के जियों के मुक्त और सस्ते कॉलिंग ऑफर का तो भरपूर आनंद उठाया ही होगा। आज आपको एक ऐसे ही जियो ऑफर के बारे में बताने जा रहे है। लेकिन वो ऑफर किसी नेट पैक या मोबाइल डाटा से जुड़ा नहीं होगा बल्कि यह ऑफर गोलगप्पों के दीवानों के लिए बना है।
इन दिनों एक जियो गोलगप्पे वाला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गुजरात के पोरबंदर में गोलगप्पे (पानी पूरी) बेचने वाले रवि जगदंबा ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो के सस्ते प्लान से प्रभावित होकर ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर शुरू किया है। कोई भी रवि की दुकान पर इस ऑफर के तहत गोलगप्पे खा सकता है। खास ऑफर के चलते रवि शहर भर में भी फेमस हो गया है। उसने बताया कि गोलगप्पे की बिक्री बढ़ाने के लिए उसने जियो से मिलता-जुलता हुआ गोलगप्पा खाओ ऑफर शुरू किया है।
खबरों के अनुसार रवि ने गोलगप्पे खाने वालों के लिए डेली और मंथली दोनों तरह के ऑफर शुरू किए हैं। डेली ऑफर के तहत 100 रुपए देकर मनचाहे गोलगप्पे खाए जा सकते हैं। यानी 100 रुपए दो और जितना मन करे उतने गोलगप्पे खाओ। मासिक ऑफर 1000 रुपए का है। इस ऑफर के तहत रवि को 1000 रुपए दीजिए और पूरे महीने जितना मन करे उतने गोलगप्पे का आनंद लीजिए।
रवि जगदंबा का कहना है कि इस ऑफर को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इस खास ऑफर के कारण बहुत फायदा हुआ है और अब उनके कस्टमर भी काफी बढ गए है।
read more- khaskhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.